।।पैसों की किल्लत से हैं परेशान तो घर में झाड़ू रखने के ये नियम जरूर जान लें, तकलीफों से मिलेगी मुक्ति।।#छोटी_छोटी_बातें_लेकिन_ #जरूरी_बातें टोटके उपायकहते हैं जहाँ साफ-सफाई होती है, वहां माँ लक्ष्मी का वास होता है. हर कोई अपने घर को अपने ढंग से व्यवस्थित करता है और इसमें साफ-सफाई और हर सामान का अपनी जगह पर होना शामिल होता है. देखा जाए तो घर को सही ढंग से मेंटेन करने में ग्रहणी का अहम रोल होता है. कई बार चीजें अपनी जगह पर हो और घर में कोई झगड़े न हो फिर भी समस्याएं कभी-कभी पीछा नहीं छोड़ती. ऐसा माना जाता है इसके पीछे वास्तु दोष हो सकता है. अगर आप वास्तु शास्त्र में विश्वास रखते हैं तो ये जान लें घर में सामान को भी सही तरीके से न रखे जाने पर समस्याएं बनी रहती हैं. वास्तु की मानें तो घर में झाड़ू को रखने के लिए कई विशेष बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है. ऐसा माना जाता है इससे जुड़े वास्तु दोष शारीरिक ही नहीं आर्थिक तंगी का कारण भी बन जाते हैं. जानें कैसे वास्तु टिप्स की मदद से घर में झाड़ू को सही तरीके से रखा जा सकता है.👉पैर के नीचे झाडू़ न आने देंघर में हमेशा कोशिश करें की झाड़ू को पैर के नीचे कभी न आए. ऐसा माना जाता है इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है. इसलिए भूलकर भी घर में ऐसा न होने दें.👉झाड़ू को छुपाकर रखनावास्तु की मानें तो घर में झाड़ू को ऐसी जगह रखना चाहिए कि वो ग्रहणी व अन्य सदस्यों की नजरों के सामने न आए. रखी हुई झाड़ू पर ध्यान जाना भी वास्तु दोष की कैटेगरी में आता है. इस बात का विशेष ध्यान दें कि झाड़ू को बेडरूम में बिल्कुल न रखा जाए.👉इस दिशा में न रखेंवास्तु शास्त्र में झाड़ू को सही जगह रखने की दिशा भी निर्देशित की गई है. कभी भी झाड़ू को उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए. ऐसा माना जाता है इससे घर में धन की कमी के आसार बनते हैं. वास्तु के मुताबिक झाड़ू को पश्चिम या दक्षिण दिशा में ही रखें.👉रसोई में न रखेंरसोई में झाड़ू को रखना भी शुभ नहीं माना जाता है. साथ ही बता दें सूर्योदय के साथ ही घर में झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. ऐसा करने से आर्थिक तंगी आपसे कौसों दूर रह सकती है.👉कब बदलें झाड़ूऐसा माना जाता है कि झाड़ू को बदलने के लिए भी वास्तुशास्त्र की मदद लेना सही रहता है. अगर आप झाड़ू बदलने जा रहे हैं तो इसके लिए शनिवार#Vnita 🙏🙏💞#वास्तुरसोई #वास्तु_ और_रसोई #वास्तु_और_ ज्योतिष #वास्तु_और_ घरेलू_नुस्खे #वास्तु_और_धार्मिक_प्रसंग
।।पैसों की किल्लत से हैं परेशान तो घर में झाड़ू रखने के ये नियम जरूर जान लें, तकलीफों से मिलेगी मुक्ति।।#छोटी_छोटी_बातें_लेकिन_ #जरूरी_बातें टोटके उपायकहते हैं जहाँ साफ-सफाई होती है, वहां माँ लक्ष्मी का वास होता है. हर कोई अपने घर को अपने ढंग से व्यवस्थित करता है और इसमें साफ-सफाई और हर सामान का अपनी जगह पर होना शामिल होता है. देखा जाए तो घर को सही ढंग से मेंटेन करने में ग्रहणी का अहम रोल होता है. कई बार चीजें अपनी जगह पर हो और घर में कोई झगड़े न हो फिर भी समस्याएं कभी-कभी पीछा नहीं छोड़ती. ऐसा माना जाता है इसके पीछे वास्तु दोष हो सकता है. अगर आप वास्तु शास्त्र में विश्वास रखते हैं तो ये जान लें घर में सामान को भी सही तरीके से न रखे जाने पर समस्याएं बनी रहती हैं. वास्तु की मानें तो घर में झाड़ू को रखने के लिए कई विशेष बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है. ऐसा माना जाता है इससे जुड़े वास्तु दोष शारीरिक ही नहीं आर्थिक तंगी का कारण भी बन जाते हैं. जानें कैसे वास्तु टिप्स की मदद से घर में झाड़ू को सही तरीके से रखा जा सकता है.👉पैर के नीचे झाडू़ न आने देंघर में हमेशा कोशिश करें की झाड़ू को पैर ...